Page Loader
दिल्ली में कांग्रेस की प्यारी दीदी योजना का ऐलान, हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये
कांग्रेस ने दिल्ली में प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया (तस्वीर: एक्स/@shemin_joy)

दिल्ली में कांग्रेस की प्यारी दीदी योजना का ऐलान, हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये

लेखन गजेंद्र
Jan 06, 2025
01:36 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस ने सोमवार को महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। कांग्रेस ने 'प्यारी दीदी' योजना की घोषणा करते हुए महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये नकद देने का वादा किया है। योजना की घोषणा के दौरान कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह योजना कर्नाटक की 'गृहलक्ष्मी योजना' की तरह है। शिवकुमार ने कहा चुनाव जीतने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में कांग्रेस योजना को लागू करेगी।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

योजना

महिलाओं पर केंद्रित होता दिल्ली चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने महिलाओं को साधना शुरू कर दिया है। सबसे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देने का वादा किया, जिसे चुनाव जीतने के बाद 2,100 रुपये किया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस ने भी सोमवार को महिलाओं के लिए घोषणा कर दी। अभी भाजपा ने कोई ऐलान नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी दिल्ली में 'लाडली बहना' जैसी योजना की घोषणा कर सकती है।