Page Loader
वाशिंगटन DC में फ्री बस सेवा पर केजरीवाल बोले- ये मुफ्त रेवड़ी तो नहीं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वाशिंगटन DC की खबर ट्वीट कर मुफ्त रेवड़ी पर घेरा (तस्वीरः ट्विटर/@Arvindkejriwal)

वाशिंगटन DC में फ्री बस सेवा पर केजरीवाल बोले- ये मुफ्त रेवड़ी तो नहीं

लेखन गजेंद्र
Dec 16, 2022
06:26 pm

क्या है खबर?

जनता को मुफ्त सेवाएं देने की वकालत करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा अक्सर निशाने पर लेती है, लेकिन शुक्रवार को केजरीवाल ने एक ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने एक वेबसाइट पर चल रही वाशिंगटन DC की एक खबर को ट्विटर पर साझा कर लिखा कि क्या इसे मुफ्त की रेवड़ी समझकर इसका मजाक बनाना चाहिए? खबर में वाशिंगटन DC में सार्वजनिक बसों को हमेशा के लिए मुफ्त करने की योजना की बात है।

बयानबाजी

प्रधानमंत्री कर चुके हैं मुफ्त रेवड़ी का जिक्र

केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'वाशिंगटन DC बस सेवा को फ्री करेगा, क्या इसका मुफ्त रेवड़ी कहकर मजाक उड़ाना चाहिए? नहीं। अपने नागरिकों पर बिना अतिरिक्त कर का बोझ डाले उन्हें मुफ्त सार्वजनिक सेवाएं उपलब्ध कराना एक सच्ची और ईमानदार सरकार को दर्शाता है, जो जनता का पैसा बचाता है और सुविधा देता है।' बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि मुफ्त रेवड़ी संस्कृति देश के विकास के लिए खतरनाक है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया था।

ट्विटर पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट