
अरविंद केजरीवाल ने साधा उपराज्यपाल पर निशाना, बोले- वो कौन होते हैं, मैं चुना हुआ मुख्यमंत्री
क्या है खबर?
दिल्ली विधानसभा में आज भी टीचर्स को फिनलैंड भेजने का मुद्दा छाया रहा और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने अपने बातों को स्पष्ट रूप से रखा।
उन्होंने कहा, "किसी राज्य और देश में चुनी हुई सरकार की चलनी चाहिए या किसी व्यक्ति विशेष की चलनी चाहिए... अंग्रेजों के शासन की तरह वायसराय हमारे सिर पर बैठा दिया गया है.. कौन होते हैं उपराज्यपाल, जो हमारी सरकार के हर फैसले पर आपत्ति जता रहे हैं।"
बयान
दिल्ली के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देना मेरा कर्तव्य- केजरीवाल
केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा, "सबसे पहले तो मुझे इस बात का दुख है कि मेरे भाजपा के साथी अभी सदन में मौजूद नहीं है... यह बेहद गंभीर विषय है। मैं चाहता हूं चुनी हुई सरकार को इस तरह से परेशान किया जाए। दिल्ली में दो करोड़ लोग हैं। इनको हम परिवार मानते हैं। जितनी अच्छी शिक्षा मैंने अपने बच्चों हर्षिता और पुल्कित को दी है, उतनी अच्छी शिक्षा हर परिवार के बच्चे को देना चाहता हूं।"
बयान
मुख्यमंत्री बोले- उपराज्यपाल की नीयत खराब है
केजरीवाल ने कहा, "बच्चों की शिक्षा अच्छी होगी तो देश का भविष्य अच्छा होगा। हमने शिक्षा का स्तर बेहतर किया, हजारों टीचर्स और प्रिंसिपल्स को बेस्ट ट्रैनिंग प्रैक्टिस दी और वह टीचर्स फिनलैंड भी जाएंगे। अजीब बात है सारी फाइलें उपराज्यपाल साहब (वीके सक्सेना) के पास जाती हैं। उपराज्यपाल ने दो बार आपत्ति लगाकर भेजा, फिर आपत्ति लगाएंगे। इसका मतलब उनकी नीयत खराब है और वह गरीबों को बच्चों को पढ़ने नहीं देना चाहते। ये सामंतवादी सोच के लोग हैं।"
सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर लगाया सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप
केजरीवाल ने कहा, "उपराज्यपाल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है। इतने बढ़े संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को आदेश और राय का अंतर नहीं पता। मुझसे सवाल पूछ रहे हैं। मुझे जनता ने चुना है। आप कौन हो? मेरे हेडमास्टर थोड़ी हो... ऐसे तो कभी मेरे मास्टरों ने मेरा होमवर्क चेक नहीं किया। 2018 का सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर है। गर्वनर के पास स्वतंत्र रूप से कोई निर्णय लेने का अधिकार नहीं है।"
घटनाक्रम
क्या है मामला?
केजरीवाल सरकार अपने टीचर्स को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड की यूनिवर्सिटी भेजना चाहती है, जिसका एक प्रस्ताव दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने तैयार किया है।
केजरीवाल का आरोप है कि उपराज्यपाल ने इस प्रस्ताव को दो बार खारिज कर दिया है।
बीते दिन केजरीवाल के नेतृत्व में AAP विधायकों ने उपराज्यपाल आवास तक मार्च निकाली थी। हालांकि, उपराज्यपाल ने प्रस्ताव खारिज करने के आरोपों से इनकार किया है।