
अरविंद केजरीवाल बोले- भाजपा ने इतने केस कर दिए जैसे मै सबसे बड़ा आतंकवादी हूं
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बार फिर भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला बोला।
द्वारका में नए स्कूल भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "पिछले दिनों इन्होंने (भाजपा) हमें रोकने के लिए इतने केस कर दिए। कभी CBI का नोटिस, कभी ED का नोटिस। मुझे तो समझ में ही नहीं आता, जैसे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं। सारी एजेंसी और पुलिस इन्होंने मेरे पीछे छोड़ रखी है।"
बयान
भगवान ने भाजपा को सबको जेल में डालने के लिए भेजा- केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा, "गीता में लिखा है कि पृथ्वी पर भगवान ने हर इंसान को किसी न किसी उद्देश्य से भेजा है। अगर कोई पृथ्वी पर पैदा हुआ है तो उसके जीवन का कोई न कोई उद्देश्य जरूर होता है। भगवान ने उनको (भाजपा) झूठे-सच्चे केस बनाकर सबको जेल में डालने और नोटिस जारी करने के उद्देश्य से पृथ्वी पर भेजा है। मुझे आपके स्कूल, बिजली और पानी का इंतजाम करने को भेजा है।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले केजरीवाल
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले दिनों इन्होंने(भाजपा) हमें रोकने के लिए इतने ज्यादा केस कर दिए... जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं। सारी एजेंसियां, सारी पुलिस, सब मेरे पीछे ही छोड़ दी गई हैं... लेकिन पृथ्वी पर भगवान ने हर आदमी को किसी ना… pic.twitter.com/FUCmDE353f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
जानकारी
ED ने 5 बार भेजा है केजरीवाल को समन
दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) 5 बार अरविंद केजरीवाल को समन भेज चुकी है, लेकिन केजरीवाल कभी हाजिर नहीं हुए। अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED की याचिका पर केजरीवाल को 17 फरवरी को तलब किया है।