दिल्ली: छापेमारी के बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, पार्टी ने आधारहीन बताए आरोप
दिल्ली एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। पहले उन्हें दिन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और शाम को उनके घर पर छापेमारी हुई थी। दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई कथित गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े दो साल पुराने मामले में खान की गिरफ्तारी हुई है। वहीं AAP ने अपने विधायक के पक्ष में खड़े होते हुए कहा कि खान के खिलाफ लगे आरोप 'आधारहीन' हैं।
2020 में दर्ज हुआ था मामला
2020 में दर्ज मामले से जुड़ी पूछताछ के लिए शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे ओखला से विधायक खान को बुलाया गया था। ACB की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रमुख रहते हुए अमानतुल्लाह खान ने सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए 32 नियुक्तियां की थी और उन पर भ्रष्टाचार और पक्षपाती होने के आरोप लगे थे। वक्फ बोर्ड के तत्कालीन CEO ने इन भर्तियों के खिलाफ बयान दिया था।
ACB ने लगाए टीम पर हमले के आरोप
ACB ने आरोप लगाया है कि उसकी टीम पर खान के घर के बाहर उनके रिश्तेदारों और जानने वाले लोगों ने हमला किया था। ACB ने 24 लाख रुपये और दो गैर-लाइसेंसी हथियार जब्त किए हैं। खान पर यह भी आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड में रहते हुए पैसों का दुरुपयोग किया था। बता दें कि ACB उपराज्यपाल सचिवालय को पत्र लिखकर खान को वक्फ बोर्ड के प्रमुख पद से हटाने की भी मांग कर चुका है।
पार्टी ने किया बचाव
AAP ने अपने विधायक का बचाव करते हुए कहा है कि खान की गिरफ्तारी आधारहीन है और उनके खिलाफ दर्ज मामला बिल्कुल फर्जी है। छापेमारी में उनके घर और कार्यालय से कुछ नहीं मिला। यह AAP को बदनाम करने और विधायक की छवि खराब करने का नया प्रयास है। बता दें कि पिछले कुछ समय से AAP नेता जांच एजेंसियों के निशाने पर है और हाल ही में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी CBI ने छापेमारी की थी।
CBI जांच के भी हो चुके हैं आदेश
इससे अलग 2016 में दर्ज हुए एक मामले में खान के खिलाफ CBI जांच की मंजूरी दी जा चुकी है। उनके अलावा वक्फ बोर्ड के तत्कालीन CEO महबूब आलम के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं। इन पर नियमों और कानून के जानबूझकर और आपराधिक उल्लंघन, पदों का दुरुपयोग और करदाताओं को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप है। बता दें कि इस मामले में दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के SDM ने शिकायत दर्ज करवाई थी।