
सोनिया गांधी से मिले BSP से निष्कासित दानिश अली, अमरोहा से मिल सकता है टिकट
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निष्कासित सांसद कुंवर दानिश अली ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की।
उन्होंने मुलाकात की तस्वीर एक्स पर साझा कर लिखा, 'अमरोहा से मेरे दूसरे लोकसभा चुनाव के लिए बलिदान की प्रतिमूर्ति सोनिया गांधी का आशीर्वाद पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनका दिल भारत के गरीबों के लिए धड़कता है।'
बयान
और क्या बोले दानिश?
दानिश ने आगे लिखा, 'उनकी (सोनिया की) अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार समिति (NAC) ने मनरेगा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा विधेयक जैसे ऐतिहासिक गरीब-समर्थक और पारदर्शिता कानूनों का संचालन किया था।'
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में BSP के टिकट पर अमरोहा से जीत दर्ज करने वाले दानिश को पिछले साल दिसंबर में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।
दानिश अभी तक किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।
चुनाव
कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने की संभावना
संभावना जताई जा रही है कि दानिश कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं।
,समाजवादी पार्टी (SP) के साथ सीट बंटवारे के बाद कांग्रेस के खाते में अमरोहा सीट आई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दानिश कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
बता दें कि लोकसभा सदन में शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश पर उनके धर्म को लेकर नस्लीय टिप्पणी की थी।