दानिश अली का दावा- संसद नहीं आए DMK सांसद को भी किया गया निलंबित
संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर हंगामा कर रहे 15 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर लोकसभा सांसद दानिश अली ने बड़ा दावा किया है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद दानिश ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें एक ऐसे सांसद भी हैं जो आज संसद आए ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि सेलम से सांसद एसआर प्रतिभान आज लोकसभा नहीं आए थे, फिर भी उन्हें निलंबित कर दिया गया।
दानिश अली ने उठाए सरकार पर सवाल
दानिश अली ने आगे कहा, "पता नहीं क्या हो रहा है, कैसे चल रहा है देश? कौन कनस्तर लेकर आ जाता है, धुआं छोड़ देता है। (कौन) अंदर आ गया, इतनी बड़ी सुरक्षा में सेंध लगा दिया, ये पता नहीं।" उन्होंने कहा कि संसदीय मामलों के मंत्री को ये भी पता नहीं कि सांसद आया है या नहीं और उसे भी निलंबित किया जा रहा है। बता दें कि प्रतिभान सेलम से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के लोकसभा सांसद हैं।