
कर्नाटक: मतदान से पहले सिलेंडर को प्रणाम कर उसकी आरती उतार रहे कांग्रेस कार्यकर्ता, जानें कारण
क्या है खबर?
कर्नाटक चुनाव में लोग रसोई गैस के सिलेंडर को प्रणाम कर पोलिंग बूथ पर मतदान करने जा रहे हैं। लोग इसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
बेंगलुरू समेत कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मतदान केंद्र से दूर सिलेंडर रखे गए हैं और उनको माला पहनाई गईं। वीडियो में कुछ लोग सिलेंडर की आरती उतारते दिख रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी सिलेंडर की आरती उतारी।
मतदान
क्या कहा था प्रधानमंत्री मोदी ने पुराने भाषण में?
कांग्रेस ने डीके शिवकुमार का सिलेंडर की आरती उतारने का वीडियो शेयर किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना भाषण चल रहा है।
इसमें वह कह रहे हैं, "जब आप वोट करने जाएं तो घर में गैस सिलेंडर है, उसको जरा नमस्कार करते जाइए। गैस सिलेंडर छीन लिए इन लोगों ने और गैस जिस प्रकार से महंगा कर दिया है, उसे याद करके जाइए।"
इसमें मोदी महंगाई के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए कांग्रेस के वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी की आवाज
Paying respects to the most precious gas cylinder! Modi and his chief panna pramukh don't know what @DKShivakumar is made of. He has made BJP run, sweat and bleed in this election and exposed them in front of people like no other leader has done till date. #CongressWinning150 pic.twitter.com/RPeuYwMtkT
— Congress Kerala (@INCKerala) May 9, 2023