
कांग्रेस 'मनमोहन सिंह फेलोशिप कार्यक्रम' शुरू करेगी, युवा पेशेवरों को राजनीति के लिए तैयार करेगी
क्या है खबर?
कांग्रेस ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर फेलोशिप कार्यक्रम शुरू करने जा रही है, जो युवा पेशेवर तैयार करेगी।
शुक्रवार को प्रोफेशनल कांग्रेस के चेयरमैन प्रवीण चौधरी और मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने इसकी जानकारी दी।
चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए मनमोहन सिंह के परिवार से अनुमति ले ली गई है। कार्यक्रम में 50 युवाओं को देश भर से हर साल चुना जाएगा।
कार्यक्रम
क्या है मनमोहन सिंह फेलो कार्यक्रम
चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के जरिए पार्टी युवा पेशेवरों को हमारे देश का नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाकर उनकी एक इच्छा पूरी कर सकते हैं।
कार्यक्रम में उन युवाओं को चुना जाएगा, जिन्होंने 10 साल अपने प्रोफेशनल में बिताया हो। इनका चुनाव कांग्रेस का एक पैनल चुनेगा।
इनके चुनाव के बाद कांग्रेस के बड़े प्रोफेशनल नेता उनको कुछ सिखाएंगे और उनसे भी कुछ सीखेंगे। यह कोई पार्ट- टाइम इंटर्नशिप नहीं बल्कि राजनीति में प्रवेश का एक द्वार होगा।
ट्विटर पोस्ट
मनमोहन सिंह फेलो कार्यक्रम की जानकारी
LIVE: Congress party briefing by Shri @Pawankhera, Shri @KRajuINC and Shri @pravchak at AICC HQ. https://t.co/NEMC9pLO5z
— Congress (@INCIndia) April 4, 2025