
संसद में पारित वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस
क्या है खबर?
लोकसभा और राज्यसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बनाया है। यह जानकारी कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने दी।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस ने जिस तरह से पहले भी कई कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाकर अपना विरोध जताया है और उन पर सुनवाई चल रही है, वैसे ही पार्टी वक्फ विधेयक मामले को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।
विरोध
जयराम रमेश ने क्या लिखा?
जयराम रमेश ने लिखा, 'कांग्रेस द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 को, सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम, 2005 में 2019 के संशोधनों को और चुनाव संचालन नियम (2024) में संशोधनों की वैधता को चुनौती दी जा रही है और पूजा स्थल अधिनियम, 1991 की मूल भावना को बनाए रखने के लिए कांग्रेस हस्तक्षेप कर रही है उसी तरह कांग्रेस जल्द वक्फ विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। हम मोदी सरकार के हमलों का विरोध जारी रखेंगे।'
विधेयक
राज्यसभा में पास हुआ विधेयक
राज्यसभा में शुक्रवार तड़के 2:30 बजे वक्फ संशोधन विधेयक सत्ता पक्ष के बहुमत से पास हो गया। हालांकि, विपक्ष इसके खिलाफ में रहा।
राज्यसभा में विधेयक को लेकर 12 घंटे की बहस चली। 2 बजे के बाद हुई वोटिंग में विधेयक के समर्थन में 128 वोट, जबकि विरोध में 95 वोट पड़े।
इससे पहले लोकसभा में गुरुवार तड़के हुई वोटिंग में विधेयक के समर्थन में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े थे।