दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन चाहती थी कांग्रेस
क्या है खबर?
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि दिल्ली में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन चाहती थी।
माकन ने शनिवार को इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हरियाणा में मैं स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन था और दिल्ली के बारे में हम लोगों को जानकारी है। दोनों जगह हम लोग AAP के साथ समझौता करना चाहते थे।"
खुलासा
दिल्ली में क्यों नहीं हुआ गठबंधन?
माकन ने बताया कि कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन न होने का बड़ा कारण अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने खुद गठबंधन की बातचीत के दौरान अलग राह पकड़ ली।
माकन ने कहा, "जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने हरियाणा की 90 की 90 सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया, जबकि हमारी बातचीत पहले से चल रही थी। उन्होंने खुद से मना किया। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के बाद सबसे पहले उन्होंने ही अलग लड़ने का ऐलान किया।"
ट्विटर पोस्ट
अजय माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
LIVE: Congress party briefing by Shri @ajaymaken, Shri @Jairam_Ramesh and Shri @Pawankhera at New AICC HQ. https://t.co/w7mYObmTLe
— Congress (@INCIndia) January 18, 2025