अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस, 1 फरवरी से होगा शुरू
सेना में संविदा पर युवाओं को भर्ती किए जाने की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस योजना के खिलाफ 'जय जवान' आंदोलन शुरू करने जा रही है। बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के भूतपूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुरुवार 1 फरवरी से इस योजना के खिलाफ जंतर-मंतर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस आंदोलन में सेना की तैयारी करने वाले युवा भी शामिल होंगे।
3 चरण में चलेगा आंदोलन
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया कि 'जय जवान आंदोलन' 3 चरण में होगा। पहले चरण में 1 फरवरी से 28 फरवरी तक संपर्क अभियान, दूसरे चरण में 5 मार्च से 10 मार्च तक सत्याग्रह और तीसरे चरण में 17 से 20 मार्च तक पदयात्रा होगी। उन्होंने बताया कि आंदोलन अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए चलाया जाएगा और केंद्र सरकार से मांग की जाएगी कि सेना भर्ती की पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाए।