Page Loader
राम मंदिर: कांग्रेस का सरकार से सवाल, क्या शास्त्रों के हिसाब से हो रही प्राण प्रतिष्ठा?
कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय पर उठाया सवाल

राम मंदिर: कांग्रेस का सरकार से सवाल, क्या शास्त्रों के हिसाब से हो रही प्राण प्रतिष्ठा?

लेखन गजेंद्र
Jan 12, 2024
01:53 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर न जाने को लेकर घिरी कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा को राजनीतिक कार्यक्रम बताते हुए कई सवाल उठाए हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पूछा "प्राण प्रतिष्ठा तौर-तरीके और धर्म शास्त्र से होता है। क्या ये कार्यक्रम धार्मिक है? अगर ये कार्यक्रम धार्मिक है तो क्या विधि विधान से कुछ हो रहा है? क्या हमारे चारों पीठों के शंकराचार्यों की सलाह से कार्यक्रम का स्वरूप तय किया गया है?"

कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा- एक व्यक्ति के तमाशे के लिए हो रहा आयोजन

खेड़ा ने कहा, "इस पूरे कार्यक्रम में धर्म, नीति और आस्था नहीं दिखाई दे रही, सिर्फ राजनीति दिख रही है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी तारीख का चुनाव नहीं हुआ है, चुनाव देखकर तारीख चुनी गई है। ये अंतर है।" उन्होंने कहा, "मंदिर में कौन आए और कौन न आए, ये बताने वाले आप कौन हैं? चारों शंकराचार्य नहीं जा रहे हैं। प्रधानमंत्री RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत की देखरेख में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।"

ट्विटर पोस्ट

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस