
राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस: सरकार ने जानबूझकर गायब किए राफेल डील के कागजात
क्या है खबर?
राफेल डील से जुड़ी फाइलेें गायब होने के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।
राहुल ने कहा सरकार कह रही है कि राफेल से जुड़ी फाइलें गायब हो गई और इसके लिए मीडिया के खिलाफ जांच की जाएगी, लेकिन जो इस घोटाले में शामिल हैं उनके खिलाफ जांच नहीं हो रही।
राहुल ने कहा कि जानबूझकर राफेल से जुड़े कागजात गायब किए गए।
जानकारी
'प्रधानमंत्री पर भी कार्रवाई होनी चाहिए'
राहुल ने कहा कि आपको जिसपर कार्रवाई करनी है कीजिए, लेकिन प्रधानमंत्री पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाल दिए। उन्होंने कहा कि कागज गायब हुए हैं तो इसका मतलब है कि कागजों में सच्चाई है।
ट्विटर पोस्ट
राहुल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Rahul Gandhi: Rafale files disappeared, it was said that an investigation should be conducted against you (media) because Rafale files disappeared; but the person who was involved in Rs 30,000 crore scam, no investigation against him? pic.twitter.com/luiuGNKzjm
— ANI (@ANI) March 7, 2019
निशाना
'चौकीदार को बचा रही सरकार'
राहुल गांधी ने राफेल डील से जुड़ी फाइले गायब होने के मामले पर कहा कि एक नई लाइन निकली है, 'गायब हो गया।' दो करोड़ युवाओं का रोजगार गायब हो गया, डोकलाम, किसानों को सही दाम, GST से फायदा गायब हो गया। अब राफेल की फाइलें भी गायब हो गई।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का काम सबकुछ गायब करना है। ऐसा लगता है कि सरकार का केवल एक काम है कि जो चौकीदार है उसे बचाकर रखना है।
जानकारी
'अनिल अंबानी की वजह से राफेल विमान आने में देरी'
राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी की वजह से राफेल विमानों के भारत आने से देरी हुई है। अगर UPA के समय सौदा होता तो राफेल समय पर आता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाल दिए।
जांच
'प्रधानमंत्री के खिलाफ होनी चाहिए जांच'
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल के कागजात चोरी हुए हैं इसका मतलब है कि वे कागजात सही है। प्रधानमंत्री हर किसी के खिलाफ जांच कर सकते हैं तो उनके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। अगर ऐसा होगा तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की फाइलों में लिखा है कि राफेल सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने समानांतर बातचीत की। राफेल सौदे में प्रधानमंत्री मोदी ने बायपास सर्जरी की है।
जानकारी
'जांच से क्यों डर रहे प्रधानमंत्री?'
राहुल ने कहा कि राफेल डील में प्रधानमंत्री ने ही देरी की है। प्रधानमंत्री को इसकी जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि कुछ गलत नहीं हुआ है तो वे जांच से क्यों डर रहे हैं।
मामला
रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए राफेल विमान सौदे से जुड़े कुछ कागजात
राफेल विमान सौदे पर कल सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा था कि सौदे से जुड़े कुछ कागजात रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए और इसलिए उन्हें कोर्ट के सामने पेश नहीं किया जा सकता।
इन्हीं कागजातों के आधार पर राफेल सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा समानांतर बातचीत चलाने पर रक्षा मंत्रालय की आपत्ति की बात सामने आई थी।
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल राय ने कोर्ट को बताया कि मामले में जांच चल रही है।