कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का दावा, 2029 से पहले होंगे लोकसभा चुनाव, नरेंद्र मोदी गवाएंगे सत्ता
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता और पार्टी के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया है कि देश में 2029 से पहले लोकसभा चुनाव होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सीट से उतरेंगे।
खेड़ा ने समाचार एजेंसी ANI की संपादक के साथ पॉडकास्ट साक्षात्कार में यह बात कही।
उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी को विपक्ष में बैठना चाहिए। मेरी तपस्या तब पूरी होगी, जब वो हार जाएं। वो रिटायर हो जाएं, उसका कोई फायदा नहीं है।"
दावा
आगे क्या बोले खेड़ा?
खेड़ा ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 2029 से पहले रिटायर हो जाएंगे। मुझे नहीं लगता कि इस देश को 2029 तक का इंतजार लोकसभा चुनाव के लिए करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि देश में मध्यावधि चुनाव होगा और कांग्रेस पार्टी उसी के हिसाब से तैयारी कर रही है।
बता दें कि समाचार एजेंसी ने साक्षात्कार का कुछ अंश एक्स पर जारी किया है। जल्द ही इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, पवन खेड़ा ने क्या कहा?
EP-258 with Pawan Khera premieres today at 7 PM IST | ANI Podcast | Promo
— ANI (@ANI) February 4, 2025
"नरेंद्र मोदी को विपक्ष में बैठना चाहिए..." Congress' Pawan Khera says PM Modi will be ousted from power before 2029 Lok Sabha Polls
Khera calls Kejriwal a 'megalomaniac' and says AAP is a threat to… pic.twitter.com/a1eVIWoCTs