Page Loader
कांग्रेस विधायक ने किया महिला सरंपच का अपमान, कुर्सी खाली कर जमीन पर बैठने को कहा

कांग्रेस विधायक ने किया महिला सरंपच का अपमान, कुर्सी खाली कर जमीन पर बैठने को कहा

Mar 19, 2019
12:30 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा का एक वीडियो वायरल रहो रहा है जिसमें वह एक महिला सरंपच को कुर्सी खाली कर जमीन पर बैठने को कह रही हैं। मामला 16 मार्च का है, जब दिव्या एक 'धन्यवाद सभा' के लिए जोधपुर में अपने चुनावी क्षेत्र ओसियां के खेतासर गांव में गई थीं। इसी दौरान उन्होंने गांव की महिला सरपंच का अपमान करते हुए उन्हें स्थानीय लोगों के बीच जमीन पर बैठने को कहा।

घटना

वायरल हो रहा है घटना का वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खेतासर की महिला सरंपच चंदू देवी सभा में आकर विधायक दिव्या के बगल में खाली पड़ी कुर्सी पर बैठ जाती हैं और उन्हें नमस्कार करती हैं। दिव्या तुरंत उन्हें हाथ से कुर्सी खाली कर नीचे स्थानीय लोगों के बीच बैठने को कहती हैं, जिसके बाद देवी कुर्सी खाली कर जमीन पर बैठ जाती हैं। उन्होंने मामले पर एक वीडियो बयान जारी कर कहा है कि वह वीडियो के कारण तनाव में हैं।

बयान

लोगों के कहने पर विधायक के बगल में बैठी थी महिला सरपंच

देवी के पति रूपाराम का कहना है कि चंदू पहले जमीन पर ही बैठी थी। उन्होंने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, "चंदू पहले जमीन पर ही बैठी थी, लेकिन फिर लोगों ने उन्हें विधायक के बगल में बैठने को कहा क्योंकि वह सरपंच है। इसलिए वह विधायक के बगल में बैठने चली गई, लेकिन उन्होंने उसे वहां से जाने को कहा।" उन्होंने बताया कि इसके बाद चंदू ने अपनी सीट छोड़ दी और पूरी सभा में लोगों के बीच ही बैठीं।

सफाई

कांग्रेस विधायक ने कहा, भाजपा कार्यकर्ता थी महिला

रूपाराम ने कहा, "देवी एक साधारण महिला है और वह पहली बार गांव में आईं विधायक का अपमान नहीं करना चाहती थी, इसलिए उसने विरोध नहीं किया। आखिरकार यह एक धन्यवाद सभा थी।" उन्होंने बताया कि कुछ लोग इस घटना पर नाराज हैं। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दिव्या ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि वह कांग्रेस सभा में गईं थीं और वह महिला एक भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता थी।

ट्विटर पोस्ट

देखें, घटना का वीडियो

भंवरी देवी हत्याकांड

भंवरी देवी हत्याकांड में जेल काट रहे महिपाल मदेरणा की बेटी हैं दिव्या

पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में पहली बार विधायक बनी दिव्या ने ओसियां से तत्कालीन भाजपा विधायक भेरा राम चौधरी को हराया था। वह भंवरी देवी हत्याकांड में जेल जाने वाली कांग्रेस नेता महिपाल मदेरणा की बेटी हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उनका कोई वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले दो अलग-अलग वीडियो में उन्हें जोधपुर SDM और एक पुलिस अधिकारी को धमकाते हुए देखा गया था।