Page Loader
मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा, सेंट्रल हॉल में डॉ अंबेडकर की पुष्पांजलि में नहीं पहुंचे नरेंद्र मोदी 
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेंट्रल हॉल न पहुंचने पर निशाना साधा (तस्वीर: एक्स/@SupriyaShrinate)

मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा, सेंट्रल हॉल में डॉ अंबेडकर की पुष्पांजलि में नहीं पहुंचे नरेंद्र मोदी 

लेखन गजेंद्र
Apr 14, 2025
06:35 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न पहुंचने पर नाराजगी जताई है। सेंट्रल हॉल में ही संविधान अपनाया गया था। खड़गे ने मीडिया से कहा, "संसद में बाबासाहेब को श्रद्धांजलि देने के बाद सेंट्रल हॉल में हर बार 11 बजे पुष्पांजलि दी जाती थी, लेकिन इस बार 9 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया। फिर भी प्रधानमंत्री जी सेंट्रल हॉल में नहीं पहुंच सके।"

टकराव

अंबेडकर को लेकर मोदी और कांग्रेस में टकराव

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सेंट्रल हॉल में बाबासाहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित न किए जाने पर कांग्रेस ने उनको घेरा और हरियाणा के हिसार में एक कार्यक्रम के लिए चले जाने पर निशाना साधा है। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें 2-2 बार चुनाव हरवाया और उनकी याद को मिटाने की कोशिश की।

ट्विटर पोस्ट

मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान