कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर विदेश में भारत का अपमान करने का आरोप, शेयर किए वीडियो
क्या है खबर?
विदेश में भारत का अपमान करने का आरोप लगाकर भाजपा नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को घेर रहे हैं।
ऐसे में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ पुराने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने भी विदेश में भारत का अपमान किया था।
कांग्रेस सोशल मीडिया मंच की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने करीब छह देशों की यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी के बयानों के वीडियो शेयर किए हैं।
टकराव
वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने कही भारत में पैदा होने पर शर्मिंदगी की बात
श्रीनेत ने प्रधानमंत्री मोदी की दोहा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, चीन, दक्षिण कोरिया और जर्मनी दौरे के भाषणों के वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो शेयर करते हुए श्रीनेत ने लिखा, 'अब बताइए, माफी किसको मांगनी चाहिए।'
कांग्रेस द्वारा शेयर ब्रिटेन की वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं, "भारतीय डॉक्टर पैसा लेकर दवा लिखते हैं।" इसी तरह चीन और दक्षिण कोरिया की अधूरी वीडियो में मोदी कह रहे हैं, "पिछले जन्म में क्या पाप किया था कि हिंदुस्तान में पैदा हुए।"
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाया
• दक्षिण कोरिया
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 14, 2023
पहले लोग कहते थे पता नहीं पिछले जन्मो में क्या पाप किया है हिंदुस्तान में पैदा हो गए, ये कोई देश है! ये कोई सरकार है! ये कोई लोग हैं! चलो छोड़ो, चले जाओ कहीं और
2/n pic.twitter.com/hxV1CY5y1q