राहुल गांधी बोले- मैं वरुण गांधी की विचारधारा को कभी स्वीकार नहीं कर सकता
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा नेता और अपने चचेरे भाई वरुण गांधी से जुड़े सवाल पर कहा कि वे उनको गले लगा सकते हैं, लेकिन उनकी विचारधारा को कभी स्वीकार नहीं कर सकते।
भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल ने होशियारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। पत्रकारों ने उनसे वरुण के कांग्रेस में आने से जुड़ा सवाल किया था।
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण आजकल केंद्र के फैसलों पर निशाना साधते रहते हैं।
बयान
राहुल ने क्या-क्या कहा?
राहुल ने कहा, "वो (वरुण गांधी) भाजपा में हैं। अगर वो यहां से चलेंगे तो उनको दिक्कत होगी। मैं RSS के दफ्तर कभी नहीं जा सकता। मेरा आपको गला काटना पड़ेगा। मैं नहीं जा सकता। मेरे परिवार की एक विचारधारा है। वरुण ने दूसरी विचारधारा अपनाई। मैं उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता।"
उन्होंने कहा, "मैं उनसे प्यार से मिल सकता हूं। गले लग सकता हूं, लेकिन उनकी विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता। यह संभव नहीं।"