
राहुल गांधी का आरोप, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनको सदन में बोलने नहीं दिया
क्या है खबर?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर सदन में उनको बोलने से रोकने का आरोप लगाया है।
राहुल ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, ""एक परंपरा है कि विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति है, लेकिन जब भी मैं बोलने के लिए खड़ा होता हूं, तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता। पता नहीं सदन कैसे चल रहा है? जो हम कहना चाहते हैं, हमें अपनी बात कहने नहीं दी जा रही है।"
आरोप
आगे क्या बोले राहुल गांधी?
रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने कहा, "मैंने कुछ नहीं किया, मैं शांति से बैठा था। पिछले 7-8 दिनों से नहीं बोलने दिया गया। विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं है...केवल सरकार के लिए जगह है। प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले के बारे में बात की...मैं भी बोलना चाहता था, लेकिन अनुमति नहीं मिली। मुझे नहीं पता कि अध्यक्ष की सोच और दृष्टिकोण क्या है? हमें बोलने नहीं दिया जा रहा। यह (सदन) पूरी तरह गैर-लोकतांत्रिक शैली में चलाया जा रहा है।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, राहुल गांधी ने क्या कहा?
जब भी मैं सदन में बोलने के लिए खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता है।
— Ritu Choudhary (@RituChoudhryINC) March 26, 2025
पिछले 8-10दिनों में मुझे बोलने नहीं दिया गया है, नेता विपक्ष को तो बोलने देना चाहिए।
- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी pic.twitter.com/HSWv1i0CAn
सदन
ओम बिरला ने राहुल गांधी के आचरण पर उठाया था सवाल
ओम बिरला ने बुधवार को राहुल के आचरण सवाल उठाया था।
उन्होंने कहा, "मेरी जानकारी में ऐसे कई मामले हैं, जब सांसदों का आचरण सदन की मर्यादा, परंपराओं के उच्च मानदंडों के अनुरूप नहीं था। पिता-पुत्री, माता, पत्नी-पति इस सदन के सदस्य रहे हैं। इस संदर्भ में मैं विपक्ष के नेता से नियमों के अनुसार आचरण करने की अपेक्षा करता हूं। विपक्ष के नेता से विशेष रूप से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपना आचरण बनाए रखें।"
ट्विटर पोस्ट
ओम बिरला ने राहुल गांधी के आचरण पर उठाया था सवाल
#WATCH | लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "आपसे सदन की मर्यादा और शालीनता के उच्च मानदंडों को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है। मेरी जानकारी में ऐसे कई मामले हैं, जब सांसदों का आचरण सदन की मर्यादा और परंपराओं के उच्च मानदंडों को बनाए रखने के अनुरूप नहीं था। पिता, पुत्री, माता,… pic.twitter.com/INBweqkyb6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025