Page Loader
कांग्रेस ने राज्यसभा में नोटों की गड्डी का मिलना केंद्र सरकार की साजिश बताई
कांग्रेस ने राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने को सरकार की साजिश बताई

कांग्रेस ने राज्यसभा में नोटों की गड्डी का मिलना केंद्र सरकार की साजिश बताई

लेखन गजेंद्र
Dec 06, 2024
05:12 pm

क्या है खबर?

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिलने पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताई है। कांग्रेस के महासचिव (संचार) और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, "कैसे ये 50,000 रुपये आया। सीट नंबर 222 हमारे सहयोगी सिंघवी (अभिषेक मनु सिंघवी) का नाम लिया, उनका नाम लेना पूरी तरह गलत है। वे वहां नहीं थे।सदन की तलाशी 6 बजे के बाद हुई है। पैसे कहां से आया।"

बयान

सरकार की साजिश- जयराम रमेश

कांग्रेस नेता ने कहा, "इस मामले में जांच होनी चाहिए, चाहे संसदीय समिति बैठाइए या फिर कोई भी समिति से जांच कराइए, लेकिन जांच होनी चाहिए। अचानक सीट नंबर बताना और सांसद का नाम लेना, एक साजिश हो सकती है, जो सरकार की हो सकती है। मैं किसी अन्य को दोषी नहीं ठहरा रहा, ये सरकार की रणनीति है। ध्यान हटाने के लिए। मुझे कई भाजपा सांसदों ने आज 50,000 रुपये दिखाए, जो उनकी जेब में थे।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले जयराम रमेश