ममता प्रधानमंत्री की सेवा में व्यस्त, हम अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन
क्या है खबर?
विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन में अभी सीट बंटवारा शुरू भी नहीं हुआ है कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के एक बयान ने गठबंधन में मतभेद को उजागर कर दिया है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख चौधरी ने मुर्शिदाबाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पत्रकारों से कहा, "हमने भीख नहीं मांगी। ममता ने खुद कहा कि वह गठबंधन चाहती हैं। हमें ममता की दया की जरूरत नहीं है।"
बयानबाजी
चौधरी ने और क्या कहा?
चौधरी ने आगे कहा, "हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं। ममता बनर्जी वास्तव में गठबंधन नहीं चाहतीं क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा में व्यस्त हैं।"
रिपोर्ट के मुताबिक, चौधरी की यह टिप्पणी तब सामने आई, जब उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को 2 सीटें देना चाह रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, TMC का मानना है कि राज्य की प्रमुख पार्टी होने के कारण उसकी चलनी चाहिए।
सीट बंटवारा
अभी तक सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात
लोकसभा चुनाव 2024 को कुछ ही महीने बचे हैं और अभी तक INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है।
उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस पर हावी हैं और सीट बंटवारे पर कांग्रेस को कम सीटें दे रही हैं।
दूसरी तरफ INDIA के संयोजक के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की चर्चा है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, अधीर रंजन ने क्या कहा?
#WATCH मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल): सीट शेयरिंग पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा, "उनसे कौन भीख मांगने गया पता नहीं.. ममता बनर्जी खुद कह रही हैं कि हम गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे। हमें उनकी दया की जरूरत नहीं है। हम अपने दम पर कुछ भी कर सकते हैं। वे नहीं चाहते कि… pic.twitter.com/jUVeZmCS1N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2024