अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर कांग्रेस हमलावर, राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का मामला बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस इस मुद्दे पर हावी है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मुद्दे पर चर्चा के लिए बुधवार को संसद में कांग्रेस सांसदों की बैठक बुलाई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने शाह की टिप्पणी पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और राज्यसभा में भी नोटिस दिया है।
क्या बोले थे शाह?
देश में संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के अंतिम दिन शाह ने भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा, "अभी एक फैशन हो गया है, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।" शाह पर इस टिप्पणी पर कांग्रेस काफी नाराज है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर जी से तकलीफ़ बेशक होगी ही।'