Page Loader
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई राष्ट्रीय गठबंधन समिति, जानिए कौन-कौन शामिल
कांग्रेस ने राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई राष्ट्रीय गठबंधन समिति, जानिए कौन-कौन शामिल

लेखन गजेंद्र
Dec 19, 2023
04:09 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया, जिसमें 5 सदस्य शामिल हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के बयान में बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर समिति का गठन तत्काल प्रभाव से किया गया है। मुकुल वासनिक समिति के संयोजक होंगे। इसके अलावा वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश इसके सदस्य होंगे।

तैयारी

INDIA गठबंधन की बैठक से पहले समिति का ऐलान

कांग्रेस ने समिति का ऐलान ऐसे समय में किया जब दिल्ली में विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन की बैठक चल रही है। कांग्रेस ने समिति का ऐलान बैठक से ठीक पहले किया। समिति के कार्य को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन खबर है कि समिति का काम विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं को साधने और इनके बीच समन्वय जारी रखना हो सकता है।

ट्विटर पोस्ट

कांग्रेस की ओर से जारी पत्र