Page Loader
विरासत कर पर सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, कहा- उनके विचार निजी
सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस ने किनारा किया

विरासत कर पर सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, कहा- उनके विचार निजी

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2024
11:16 am

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के एक बयान को लेकर मामला गरमा गया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका के विरासत कर की वकालत की है। पित्रोदा का बयान सामने आने के बाद भाजपा हमलावर हो गई थी, जिसके बाद कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश को एक्स पर बयान साझा कर बयान पर सफाई देनी पड़ी। जयराम ने लिखा कि पित्रोदा के बयान उनके निजी हैं और वह कांग्रेस की स्थिति को नहीं दर्शाते हैं।

बयान

क्या बोले थे सैम पित्रोदा?

अमेरिका के शिकागो में पित्रोदा ने कहा, "अमेरिका में विरासत कर लगता है। अगर किसी के पास अरबों की संपत्ति है तो मरने के बाद उसकी केवल 45 प्रतिशत संपत्ति उसके बच्चों के पास जाती है, बाकी 55 प्रतिशत सरकार रखती है। यह दिलचस्प कानून है। यह कहता है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब आप जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी होगी, पूरी नहीं, आधी। भारत में भी इस पर विचार हो।"

सफाई

जयराम रमेश ने क्या दी सफाई?

जयराम रमेश ने इस बयान पर सफाई दी, 'सैम पित्रोदा मेरे सहित दुनिया में कई लोगों के गुरु, मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक हैं। पित्रोदा उन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय देते हैं जिनके बारे में वे दृढ़ता से महसूस करते हैं। इसके लिए वह स्वतंत्र है। इसका मतलब यह नहीं कि पित्रोदा के विचार कांग्रेस की स्थिति को दर्शाएं। अब उनकी टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाकर दूसरे संदर्भ में पेश किया जा रहा है।'

जानकारी

पित्रोदा ने भी दी सफाई

अपने बयान के बाद पित्रोदा ने भी सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया। मैंने एक व्यक्तिगत बातचीत में अमेरिका के विरासत कर का उल्लेख किया था... इसका कांग्रेस या किसी की नीति से कोई लेना-देना नहीं है।'