प्रधानमंत्री के आरोप पर कांग्रेस सख्त, मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा
लोकसभा चुनाव का पहला चरण बीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को लेकर और ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। वह घोषणापत्र के जरिए कांग्रेस को निशाना बना रहे हैं। इससे नाराज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का समय मांगा है। खड़गे मोदी को कांग्रेस का घोषणापत्र सौंपना चाहते हैं। आज तक के मुताबिक, खड़गे मोदी से मांग करेंगे कि वह मतदाताओं को गुमराह न करें।
चुनाव आयोग से भी करेंगे शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों में उठाए जा रहे मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग से मिलेंगे और अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। इससे पहले खड़गे ने एक्स पर लिखा था, 'मोदी जी के बौखलाहट भरे भाषण से दिखा कि प्रथम चरण के नतीजों में INDIA जीत रहा है। मोदी जी ने जो कहा वो नफरती भाषण तो है ही, ध्यान भटकाने की सोची समझी चाल है। प्रधानमंत्री ने आज वही किया जो उन्हें संघ के संस्कारों में मिला।'
प्रधानमंत्री के किस बयान से मचा है हंगामा?
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को घेरा था। उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह सारी संपत्ति मुस्लिमों को बांट देगी। उन्होंने मुस्लिमों के लिए घुसपैठियों और "जिनके ज्यादा बच्चे हैं" आदि शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था की देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। उनका यह दावा गलत था।