विपक्षी सांसदों का निलंबन: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- निरंकुश भाजपा देश में लोकतंत्र ध्वस्त करना चाहती है
संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्र सरकार से सवाल कर रहे 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकतंत्र ध्वस्त करने की रणनीति बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'संसद से 141 विपक्षी सांसदों का निलंबन हमारे आरोप को पुष्ट करता है कि निरंकुश भाजपा देश में लोकतंत्र को ध्वस्त करना चाहती है। सभी जानते हैं कि नागरिकों के अधिकारों में बाधा डालने वाले और कठोर शक्ति वाले आपराधिक कानूनों जैसे विधेयक सूचीबद्ध हैं।'
मोदी सरकार नहीं चाहती लोग विपक्ष को सुनें- खड़गे
खड़गे ने लिखा, 'मोदी सरकार नहीं चाहती कि इन विधेयकों पर बहस और विचार-विमर्श के दौरान भारत के लोग विपक्ष की बात सुनें, इसलिए उसने लोकतंत्र को ध्वस्त करने के लिए "सस्पेंड, थ्रो आउट और बुलडोज" रणनीति अपनाई है।' उन्होंने लिखा, 'गंभीर सुरक्षा उल्लंघन पर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में बयान और इस पर विस्तृत चर्चा की हमारी सरल मांगें अब भी बनी हुई हैं।'
क्या है सांसदों के निलंबन का मामला?
लोकसभा और राज्यसभा से अब तक 141 विपक्षी सांसद निलंबित हो चुके हैं। मंगलवार को लोकसभा से शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, फारूक अब्दुल्ला और दानिश अली समेत 49 सांसदों को निलंबित किया गया। इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद और 18 दिसंबर को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सासंद निलंबित हुए थे। विपक्ष संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहा है।