
कांग्रेस की शिकायत पर भाजपा नेता अमित मालवीय और पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज
क्या है खबर?
कांग्रेस की शिकायत पर बुधवार को भाजपा के IT प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय और रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बेंगलुरु में FIR दर्ज हुई है।
दोनों पर कांग्रेस के खिलाफ झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाया गया है।
भारतीय युवा कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख प्रमुख श्रीकांत स्वरूप बीएन की शिकायत पर हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन बेंगलुरु में मामला दर्ज किया गया है।
इसकी जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी है।
मुकदमा
किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
जयराम रमेश ने बुधवार को एक्स पर लिखा, 'कांग्रेस ने अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ आपराधिक शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिन्हें अब FIR में बदल दिया गया है। अब ये दोनों अदालत की शरण लेकर सुरक्षा की मांग करेंगे। उम्मीद है कि कोर्ट आदतन अपराधियों की बार-बार और जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण हरकतों से राष्ट्र को पहुंचाए गए गंभीर नुकसान पर गंभीरता से विचार करेंगी।'
दोनों के खिलाफ BNS की धारा 192 और धारा 352 के तहत मामला दर्ज है।
ट्विटर पोस्ट
जयराम रमेश ने दी जानकारी
कांग्रेस पार्टी ने अमित मालवीय और अर्णब गोस्वामी के खिलाफ आपराधिक शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिन्हें अब एफआईआर में बदल दिया गया है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 21, 2025
अब ये दोनों अदालत की शरण लेंगे और सुरक्षा की मांग करेंगे। हमें उम्मीद है कि अदालतें इन आदतन अपराधियों की बार-बार और जानबूझकर की गई दुर्भावनापूर्ण… https://t.co/O8bCm6n6wJ
विवाद
क्या है मामला?
अमित मालवीय ने 17 मई को एक्स पर अर्नब गोस्वामी के एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा था, 'क्या आप जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी का तुर्की में पंजीकृत कार्यालय है? क्या राहुल गांधी बता सकते हैं कि इस कदम की क्या ज़रूरत थी? यह कई स्तरों पर विचित्र और समझ से परे है। भारत को यह जानने का हक है। याद रखें: दुश्मन का दोस्त भी दुश्मन ही होता है।'
गोस्वामी ने इसको लेकर एक रिपोर्ट दिखाई थी।
ट्विटर पोस्ट
इस पोस्ट को लेकर है विवाद
Did you know that the Congress Party has a registered office in Turkey? Can Rahul Gandhi explain what necessitated this move? This is bizarre and inexplicable on multiple levels. India deserves to know.
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 17, 2025
Remember: the enemy’s friend is an enemy too. pic.twitter.com/lOnPrS5SpY