कर्नाटक: मुख्यमंत्री को लेकर हलचल तेज; विधायकों और खड़गे से मिले सिद्धारमैया, 3 पर्यवेक्षक नियुक्त
कर्नाटक में कांग्रेस ने सरकार बनाने लायक सीटें तो जीत ली हैं, लेकिन अब मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फंस गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री के लिए कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों दावेदार हैं। इसे लेकर अब हलचल भी बढ़ गई है। सिद्धारमैया ने अपने समर्थक विधायकों से मुलाकात की है और वे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिले हैं। मुख्यमंत्री को लेकर पोस्टर पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है।
खड़गे से की सिद्धारमैया ने मुलाकात
मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी उठापटक के बीच सिद्धारमैया ने अपने समर्थक विधायकों के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। बैठक में क्या चर्चा हुई, इस बात की कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, खड़गे के बेटे प्रियांक ने कहा कि दोनों के बीच यह केवल एक शिष्टाचार मुलाकात थी और इसमें राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। प्रियांक ने कहा कि मुख्यमंत्री पर फैसला विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा।
कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के महासचिव जितेंद्र सिंह और पूर्व महासचिव दीपक बाबरिया को कर्नाटक में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कांग्रेस संगठन के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी है। दूसरी तरफ आज सिद्धारमैया ने अपने विश्वासपात्र विधायकों के साथ अलग से बैठक भी की है। इस बैठक में दिनेश गुंडू राव, एमएन पाताल और बैथरी सुरेश समेत कई विधायक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री को लेकर पोस्टर वॉर भी शुरू
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री को लेकर पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है। सिद्धारमैया के घर के बाहर पोस्टर लगे नजर आए, जिसमें उन्हें कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बताया गया है। इसी तरह के पोस्टर शिवकुमार के घर के बाहर भी लग गए हैं। इन पोस्टरों में शिवकुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए अगला मुख्यमंत्री बताया गया है। बता दें कि कल यानी 15 मई को शिवकुमार का जन्मदिन है।
आज शाम होनी है विधायक दल की बैठक
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। इसमें शामिल होने के लिए विधायक बेंगलुरू आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है। पार्टी अगले दो-तीन दिन में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है। खबर है कि सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। कई और नाम भी चर्चा में हैं।
सिद्धारमैया से कोई मतभेद नहीं- शिवकुमार
मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी उठापटक के बीच शिवकुमार का बयान आया है। उन्होंने कहा कि उनके सिद्धारमैया से कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं, लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं। मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है।"
क्या रहे हैं कर्नाटक चुनाव के नतीजे?
कर्नाटक की 224 सीटों में से कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए 135 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा को 66, जनता दल सेक्युलर (JDS) को 19 और 4 सीटों पर अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। कांग्रेस को 43 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि भाजपा का वोट प्रतिशत 36 के करीब रहा। JDS को 13.3 प्रतिशत और अन्य पार्टियों को 6 प्रतिशत वोट मिले हैं।