Page Loader
जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री बनते ही बड़ा फैसला लिया, यात्रा के दौरान यातायात न रोकें
जम्मू-कश्मीर के मु्ख्यमंत्री बनते ही उमर अब्दुल्ला ने बड़ा फैसला लिया (तस्वीर: एक्स/@OmarAbdullah)

जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री बनते ही बड़ा फैसला लिया, यात्रा के दौरान यातायात न रोकें

लेखन गजेंद्र
Oct 16, 2024
05:58 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही उमर अब्दुल्ला ने बड़ा आदेश जारी किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे और काफिला निकलने के दौरान यातायात न रोकने को कहा है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को एक्स पर टैग करते हुए लिखा, 'मैंने पुलिस महानिदेशक से बात की है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं जाऊं तो कोई "ग्रीन कॉरिडोर" या यातायात अवरोध न हो। मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि लोगों को होने वाली असुविधा को कम से कम किया जाए।'

फैसला

आगे क्या लिखा अब्दुल्ला ने?

अब्दुल्ला ने आगे लिखा, 'सायरन का इस्तेमाल कम से कम किया जाए। किसी भी तरह की लाठी लहराने या आक्रामक हरकतों से पूरी तरह बचना चाहिए। मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी यही उदाहरण अपनाने को कह रहा हूं। हर चीज में हमारा व्यवहार लोगों के अनुकूल होना चाहिए। हम लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहुँचाने के लिए नहीं।' उमर मुख्यमंत्री के रूप में 2009-2014 के कार्यकाल में यातायात को लेकर बेहतर मिसाल दे चुके हैं।

शपथ

आज ली है शपथ

उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। सुरिंदर सिंह चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। वह जम्मू संभाग संभालेंगे। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना को बड़े अंतर से हराया था। शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही उमर मुख्यमंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल संभालने जा रहे हैं। उनके समारोह में INDIA गठबंधन के प्रमुख नेता पहुंचे थे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती हैं।