मुख्यमंत्री अतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा, 4 घंटे में मिले 10 लाख रुपये
क्या है खबर?
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई।
उन्होंने कहा था कि हमें चुनाव लड़ने के लिए लोगों की मदद जरूरत है और कुल 40 लाख रुपये चाहिए। उनकी इस अपील का लोगों पर ऐसा असर हुआ की महज 4 घंटे में ही उन्हें 10.32 लाख रुपये का चंदा मिल गया।
उम्मीद की जा रही है कि उन्हें बहुत ही जल्द 40 रुपये की राशि चंदे में मिल जाएगी।
अपील
आतिशी ने क्या की थी अपील?
आतिशी ने क्राउड फंडिंग अभियान को लेकर कहा था, "मुझे कालकाजी सीट से चुनाव लड़ना है। मैं चुनाव आम आदमी की तरह लड़ना चाहती हूं। इसके लिए हमें 40 लाख रुपए की जरूरत है। दिल्ली की जनता 100 या 1,000 रुपए देकर मदद कर सकती है। हमने 2013 में भी ऐसे ही लोगों की मदद से चुनाव लड़ा और जीता था। हम चुनाव के लिए बड़े व्यापारियों से पैसे नहीं लेते। AAP सरकार आम लोगों के लिए काम करती है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां सुने मुख्यमंत्री आतिशी की अपील
ईमानदारी की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरे Crowd Funding Campaign को सपोर्ट करें। LIVE https://t.co/R7CYMv9i2i
— Atishi (@AtishiAAP) January 12, 2025
परिणाम
आतिशी की अपील के 4 घंटे में जमा हुए 10 लाख रुपये
मुख्यमंत्री आतिशी ने अपील के साथ चंदा देने के लिए लिंक भी शेयर किया था। इसका परिणाम रहा कि लोगों ने दिल खोलकर उन्हें चंदा देना शुरू कर दिया।
यही कारण रहा कि महज 4 घंटे में ही उन्हें कुल 176 दानदाताओं से 10.32 लाख रुपये का चंदा मिल गया।
जिस तेजी से उन्हें चुनावी चंदा मिल रहा है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि कुछ ही घंटों में 40 लाख रुपये का चंदा जमा हो जाएगा।