LOADING...
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में पार्टी कार्यालय के अंदर आपस में ही भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, जानें कारण
गाजियाबाद में निकाय चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा कार्यालय में मारपीट (तस्वीर: wallpapers.com)

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में पार्टी कार्यालय के अंदर आपस में ही भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, जानें कारण

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2023
05:30 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा के बाद टिकट बंटवारे को लेकर आए दिन विवाद सामने आ रहे हैं। सोमवार को गाजियाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच पार्टी कार्यालय में मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें भाजपा के कार्यकर्ता टिकट को लेकर चिल्लाते नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे को पीट रहे हैं। उनका आरोप है कि गाजियाबाद में पैसे लेकर टिकट दिया जा रहा है, जिससे पुराने कार्यकर्ता निराश हैं।

विवाद

सांसदों और विधायकों के समर्थकों में हुआ बवाल

जानकारी के मुताबिक, वीडियो गाजियाबाद के भाजपा विधायक अजित पाल त्यागी के कार्यालय का बताया जा रहा है। यहां सांसदों और विधायकों के समर्थक जमा हुए थे। कार्यालय में झगड़ा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा, जिसने कार्यालय से लोगों को बाहर निकाला और शांत कराया। बता दें कि सोमवार को ही बाराबंकी में एक भाजपा कार्यकर्ता ने सभासद का टिकट न मिलने पर आत्मदाह की कोशिश की थी। यहां भी पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप था।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए कैसे कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए