LOADING...
पश्चिम बंगाल: भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच फिर हुई झड़प, एक-दूसरे पर फेंके पत्थर

पश्चिम बंगाल: भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच फिर हुई झड़प, एक-दूसरे पर फेंके पत्थर

Jan 18, 2021
08:23 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ-साथ भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी कोलकाता में भाजपा की ओर से निकली गई एक रैली में भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई और दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव किया गया। इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए, लेकिन संख्या की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

प्रकरण

भाजपा की रैली पर TMC कार्यकर्ताओं ने किया पथराव

इंडिया टुडे के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए वहां से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उसी दौरान भाजपा ने TMC के गढ़ दक्षिण कोलकाता में रैली का आयोजन किया था। इसमें केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी मौजूद थे। रैली के शुरू होते ही TMC कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया। इससे माहौल बिगड़ गया।

हालात

दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं ने जमकर किया पथराव

TMC कार्यकर्ताओं के रैली पर पथराव करते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जवाबी हमले शुरू कर दिए। इसके अलावा गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर खड़ी कई मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, लेकिन उनकी संख्या सामने नहीं आई। आनन-फानन में पुलिस ने स्थिति को संभाला और पथराव को रोका। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर तनाव की स्थिति बनी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पथराव का वीडियो

बयान

बदलाव चाहते हैं पश्चिम बंगाल के लोग- अधिकारी

सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "हमारी रैली के लिए पुलिस की अनुमति ली गई थी, लेकिन फिर भी कुछ लोगों को पथराव करते देखा गया। विरोधियों की यह रणनीति काम नहीं करेगी क्योंकि पश्चिम बंगाल के लोग हमारे साथ हैं और वे एक बदलाव चाहते हैं।"

घोषणा

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम को बताया खुद के लिए भाग्शाली जगह

बता दें कि मुख्यमंत्री बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में कहा, "मैं नंदीग्राम से चुनाव लडूंगी। नंदीग्राम मेरे लिए भाग्यशाली जगह है।" अभी भवानीपुर से सांसद ममता ने आगे कहा, "भवानीपुर बुरा मत मानना। मैं आपको एक अच्छा उम्मीदवार दूंगी।" बाद में उन्होंने कहा, "नंदीग्राम मेरी बड़ी बहन है तो भवानीपुर मेरी छोटी बहन है। अगर संभव हुआ तो मैं दोनों से लडूंगी। अगर मैं भवानीपुर से लड़ने में नाकामयाब रही तो कोई और लड़ेगा।"

पटलवार

ममता बनर्जी को हराऊंगा या राजनीति से संन्यास ले लूंगा- अधिकारी

मुख्यमंत्री बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद TMC छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी ने भी बड़ा बयान दिया है। झड़प के बाद उन्होंने कहा कि वह नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराएंगे या राजनीति से संन्यास ले लेंगे। दरअसल अधिकारी नंदीग्राम सीट से ही चुनाव लड़ते आए हैं और इस क्षेत्र में उनका दबदबा भी बताया जाता है। बनर्जी ने वहां चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए उन्हें सीधी चुनौती दी है।

पृष्ठभूमि

ममता को सत्ता के शीर्ष तक पहुंचाने में नंदीग्राम का अहम योगदान

बता दें कि ममता को बंगाल की सत्ता के शीर्ष तक पहुंचाने में नंदीग्राम का अहम योगदान है। दरअसल, 2007 में यहां विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) बनाने के वामपंथी सरकार के फैसले के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन हुआ था और पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प में 14 लोग मारे गए थे। इसके बाद ममता ने किसानों की जमीन को बचाने के लिए 'मां, माटी, मानुष' अभियान चलाया था और इसी की बदौलत 2011 में सत्ता में आई थीं।

मुकाबला

बंगाल में गर्मियों में होने हैं विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल में इस साल गर्मियों में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है। अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और इसके लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद अमित शाह चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार कर रहे हैं।