Page Loader
छत्तीसगढ़: कथित शराब घोटाले पर भूपेश बघेल की चुटकी, बोले- भाजपा को बचाने ED जलूल-जलूल आना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कसा केंद्रीय एजेंसियों और भाजपा पर तंज (तस्वीर: ट्विटर/@ChhattisgarhCMO)

छत्तीसगढ़: कथित शराब घोटाले पर भूपेश बघेल की चुटकी, बोले- भाजपा को बचाने ED जलूल-जलूल आना

लेखन गजेंद्र
May 09, 2023
01:22 pm

क्या है खबर?

छ्त्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर चुटकी ली और केंद्रीय एजेंसियों के साथ-साथ भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, 'नीति कौन लाया? भाजपा। रेवेन्यू कितना आया? भाजपा के समय 3,900 करोड़ रुपये, कांग्रेस के समय 6,000 करोड़ रुपये। भारत सरकार की CAG ने ऑडिट में क्या कहा? छत्तीसगढ़ सरकार को क्लीन चिट दी। फिर ED-ED क्या है? चुनाव से पहले हर राज्य में भाजपा ED-IT-CBI को कहती है, मुझे बचाने जलूल-जलूल आना।'

जांच

क्या है शराब घोटाले का मामला?

बता दें कि ED ने रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अनवर ढेबर की अगुवाई में गिरोह ने हर बोतल की बिक्री पर घोटाला किया। लगभग 2,000 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप है। एक दिन पहले मुख्यमंत्री बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि चुनाव आने तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर (IT) विभाग छत्तीसगढ़ में स्थायी तौर पर रहकर नई-नई साजिश रचेंगे।

ट्विटर पोस्ट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कसा तंज