छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री बघेल की बड़ी घोषणा, कहा- सरकार बनी तो महिलाओं को देंगे 15,000 रुपये
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली के मौके पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का वादा किया है। उन्होंने कहा, "आज दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से राज्य में नारी शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य की महिलाओं को 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' के तहत प्रति वर्ष 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे।"
बघेल बोले- माताओं-बहनों को और समृद्ध देखना चाहते हैं
बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घोषणा को लेकर लिखा, 'आज देवारी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे।' उन्होंने आगे लिखा, 'जिस तरह से माता लक्ष्मी 5 साल तक छत्तीसगढ़ के जन-जन को अपना आशीर्वाद दी हैं और हम 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' के अपने मिशन पर चल पड़े हैं...हमारी सरकार ने 5 साल काम किया है...हम अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं।'
बघेल ने दिवाली पर की बड़ी घोषणा
माताओं-बहनों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी- बघेल
बघेल ने लिखा, 'सरकार बनने पर 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' लॉन्च करेंगे, जिसके तहत हम 15,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे। सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूंगा कि आपको कहीं लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है।' उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद सर्वे कराएगी आपके घर। सब ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा आएगा। कोई लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।'
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 12,000 रुपये देने का किया है वादा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण से पहले की गई इस घोषणा को विपक्षी भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में किए वादे के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। इस चुनाव में भाजपा ने विवाहित महिलाओं को प्रति वर्ष 12,000 रुपये देने का वादा किया है। राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है, जबकि शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 सालों से राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया था। कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी और कांग्रेस ने बघेल को राज्य की कमान सौंपी थी। इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुख्य मुकाबला है और दोनों ने ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार कथित भ्रष्टाचार के मामलों में घिरी है, जिसे भाजपा भुनाने की कोशिश में है।