
MCD: स्थायी समिति के चुनाव में हंगामा, मेयर ने भाजपा पार्षदों पर लगाया हमले का आरोप
क्या है खबर?
बुधवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो गया, लेकिन स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर सदन में देर रात तक जमकर हंगामा देखने को मिला।
इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की भी हुई और मतपेटियों को वेल में फेंक दिया गया।
इस हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कम से कम 8 बार स्थगित करनी पड़ी।
विवाद क्यों?
किस बात को लेकर हुआ हंगामा?
मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद जब स्थायी समिति के लिए वोटिंग हो रही थी, तब भाजपा ने इस बात पर आपत्ति जताई कि पार्षदों को वोटिंग के दौरान मोबाइल फोन क्यों ले जाने दिया जा रहा और इसी को लेकर हंगामा शुरू हुआ।
MCD में स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव होना है। इस स्थायी समिति में AAP की ओर से 4 और भाजपा के 3 उम्मीदवार हैं और वोटों की लड़ाई काफी करीबी है।
आरोप
मेयर बोलीं- मेरे ऊपर भाजपा पार्षदों ने किया हमला
दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने भाजपा पार्षदों पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब वह स्थायी समिति का चुनाव करवा रही थीं, तब कई भाजपा पार्षदों ने उन पर हमला करने की कोशिश की।
AAP ने सदन में हुए हंगामे और मेयर पर हमले को लेकर जारी बयान में कहा, "भाजपा की गुंडागर्दी की हद यह है कि वे एक महिला पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।"
बयान
अरविंद केजरीवाल ने कहा- यह अस्वीकार्य है
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि यह बिल्कुल चौंकाने वाला और अस्वीकार्य है।
वहीं AAP नेता आतिशी ने कहा कि मेयर पर हमले की घटना की शिकायत पुलिस से की जाएगी।
इसके अलावा सांसद संजय सिंह ने कहा, "जब तक चुनाव नहीं हो जाता, हमारा एक-एक पार्षद सदन में रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन जब तक नहीं होता, हम तब तक डटे रहेंगे।"
सफाई
भाजपा ने आरोपों का किया खंडन
भाजपा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उसके पार्षद केवल मामले पर मेयर के साथ चर्चा करने की कोशिश कर रहे थे।
भाजपा की शिखा राय ने कहा, "हम मेयर से बात करने गए थे कि वह हमारी बात सुनें और हमसे चर्चा करें, ताकि इस मामले में समाधान निकाला जा सके।"
भाजपा के पार्षद स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
आरोप
भाजपा पार्षद बोले- चुनाव की गोपनीयता हुई भंग
भाजपा ने आरोप लगाया कि स्थायी समिति के चुनाव में गोपनीयता भंग हुई है और मोबाइल फोन अंदर ले जाकर वोटिंग करवाई गई।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा, "आप जानते हैं कि हारने वाले हैं तो अपने आलाकमान को मोबाइल फोन से वोटिंग की तस्वीरें भेज रहे हैं। यह लोकतंत्र का मजाक है। हम मांग करते हैं कि स्थायी समिति चुनाव के लिए डाले गए 50 वोटों को रद्द किया जाए।"
स्थायी समिति
स्थायी समिति के लिए कौन-कौन मैदान में?
MCD की स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। श्री राम कॉलोनी वार्ड से पार्षद आमिल मलिक, फतेह नगर वार्ड से पार्षद रमिंदर कौर, सुंदर नगरी वार्ड से पार्षद मोहिनी जीनवाल और दरियागंज वार्ड से पार्षद सारिका चौधरी AAP के उम्मीदवार हैं।
भाजपा की ओर से द्वारका-बी वार्ड से पार्षद कमलजीत सहरावत और झिलमिल वार्ड से पार्षद पंकज लूथरा और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए गजेंद्र सिंह दराल उम्मीदवार हैं।
नतीजे
शैली ओबरॉय ने कल जीता था मेयर का चुनाव
MCD चुनाव में AAP की उम्मीदवार शैली ओबरॉय नई मेयर चुनी गई हैं। उन्होंने बुधवार को हुई वोटिंग में अपनी प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया।
वोटिंग में ओबरॉय को 150 वोट मिले, जबकि गुप्ता 116 वोट ही हासिल कर सकीं। दिल्ली को 10 साल में पहली बार महिला मेयर मिली है।
केजरीवाल ने ओबरॉय की जीत पर कहा था कि MCD चुनाव में दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार।