
वक्फ विधेयक के खिलाफ जा सकती है चंद्रबाबू नायडू की पार्टी? TDP नेता ने दिया संकेत
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ और केंद्र सरकार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ जा सकती है।
ऐसा संकेत TDP के वरिष्ठ नेता और आंध्र प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष नवाब जान ने दिया। उन्होंने रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में विधेयक के खिलाफ बोला।
उन्होंने लोगों से एकजुट होकर संसद में विधेयक को पारित होने से रोकने का आग्रह किया।
बयान
क्या बोले नवाब जान?
जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा आयोजित 'संविधान बचाओ सम्मेलन' को संबोधित करते हुए जान ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू एक ऐसे इंसान हैं, जो मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी विधेयक को लागू नहीं होने देंगे।
जान ने दावा किया कि नायडू ने कुछ दिन पहले कहा था कि चाहे मुस्लिम संस्थान हो या हिंदू संस्थान या ईसाई संस्थान, उसमें एक ही धर्म के लोग होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि नायडू ने हमेशा कहा कि हिंदू और मुसलमान उनके 2 आंख हैं।
बयान
नायडू के कहने से बनी JPC
जान ने सम्मेलन में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में नायडू के दबाव के कारण ही भेजा गया है, ताकी मामले पर चर्चा हो सके।
उन्होंने बताया कि वह सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन देश की एकता को नुकसान पहुंचाने वाली किसी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि नायडू कहते हैं कि अगर एक आंख को नुकसान हुआ, तो पूरा शरीर प्रभावित होता है। इसलिए हमें विकास पर ध्यान देना चाहिए।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले नवाब जान
Delhi: Nawab Jan (Amir Babu), Vice President of the TDP, says, "The Waqf Amendment Bill is causing pain in the hearts of Muslims. It was at Chandrababu Naidu's suggestion that a JPC was formed to review the Waqf Amendment Bill, as he believes that everyone’s opinion on this bill… pic.twitter.com/BjHVSYWGg0
— IANS (@ians_india) November 3, 2024
अपील
जमीयत ने भी की अपील
जमीयत ने भी वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने रविवार को चंद्रबाबू नायडू और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नीतीश कुमार से इस मामले में मुसलमानों की भावनाओं पर ध्यान देने का आग्रह किया है।
जमीयत ने कहा कि NDA के भीतर जो पार्टियां धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करती हैं, उन्हें इस "खतरनाक" कानून का समर्थन करने से खुद को दूर रखना चाहिए।
विधेयक
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर क्यों है हंगामा
केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को 28 जुलाई को संसद में पेश किया था। विपक्षी दलों की कड़ी आपत्ति के बाद इसे 8 अगस्त को JPC भेज दिया गया।
अभी तक हुई बैठकों में लगातार विवाद और झगड़े की खबरें सामने आ रही है और कोई एक राय नहीं बनी है।
विधेयक में कई बदलाव प्रस्तावित है, जिसमें वक्फ बोर्ड को किसी भी संपत्ति को वक्फ की संपत्ति घोषित करने का अधिकार समाप्त करना प्रमुख है।
जानकारी
TDP और JDU से टिकी है केंद्र में NDA सरकार
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को 543 सीटों में 240 मिली, जो बहुमत से दूर है। उनको JDU के 12 और TDP के 16 सांसदों का समर्थन है, जिससे उनकी सरकार केंद्र में टिकी है। ऐसे में TDP-JDU नाराजगी भाजपा को भारी पड़ सकती है।