Page Loader
दिल्ली विधानसभा पेश हुई CAG रिपोर्ट, हंगामे के बीच आतिशी सहित AAP के 12 विधायक निलंबित
दिल्ली विधानसभा में पेश हुई CAG रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा पेश हुई CAG रिपोर्ट, हंगामे के बीच आतिशी सहित AAP के 12 विधायक निलंबित

Feb 25, 2025
11:52 am

क्या है खबर?

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के प्रदर्शन का आकलन करने वाली नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) सहित 14 लंबित रिपोर्ट पेश की। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण के दौरान भी हंगामा जारी रहा। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता विपक्ष आतिशी सहित 12 AAP विधायकों को दिनभर की कार्यवाही से निलंबित कर दिया।

शुरुआत

कैसे हुई हंगामे की शुरुआत?

विधानसभा सत्र की शुरुआत के साथ उपराज्यपाल सक्सेना ने सदन को संबोधित करना शुरू किया। हालांकि, AAP विधायकों ने उनके भाषण को बाधित किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने विधायकों से शांत रहने का कई बार अनुरोध किया, लेकिन वे नहीं माने। ऐसे में उन्होंने AAP विधायक संजीव झा, विशेष रवि, अनिल झा, जरनैल सिंह सहित 8 विधायकों को निलंबित कर सदन से बाहर कर दिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें उपराज्यपाल का अभिभाषण

अभिभाषण

जनता के वादे पूरे किए जाएंगे- उपराज्यपाल

उपराज्यपाल सक्सेना के विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास किया जाएगा। संकल्प पत्र के हर वादे को सरकार पूरा करेगी। सबसे पहले युमना की सफाई पर जोर दिया जाएगा। इसी तरह उन्होंने एक पारदर्शी और जवाबदेह सरकार बनाने, महिलाओं के लिए सुरक्षा, शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने की पहल करने, स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे और पहुंच में बढ़ोतरी करने सहित कई प्राथमिकताएं भी बताई।

हंगामा

CAG रिपोर्ट पर हंगामा करने पर आतिशी सहित अन्य विधायक निलंबित

उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद भाजपा ने जैसे ही CAG की रिपोर्ट पटल पर रखी तो AAP विधायकों ने फिर से जोरदार हंगामा कर दिया और रिपोर्ट को राजनीतिक द्वेषता का परिणाम बताया। विधायकों का कहना था कि यह रिपोर्ट पहले से ही केंद्र सरकार के पास है। हंगामा बढ़ते देखकर विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने आतिशी और गोपाल राय सहित 4 अन्य विधायकों को भी निलंबित कर दिया। कार्रवाई के विरोध में अन्य AAP विधायक भी बाहर आ गए।

प्रदर्शन

AAP विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन?

निलंबन के बाद सभी AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया। इस दौरान आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा, "बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर हटाकर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। क्या पार्टी मानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबासाहेब की जगह ले सकते हैं? तस्वीर वापस लगाने तक हम विरोध करते रहेंगे।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें AAP विधायकों के प्रदर्शन का वीडियो

रिपोर्ट

शराब नीति के कारण हुआ 2,000 करोड़ के राजस्व नुकसान- CAG रिपोर्ट

मुख्यमंत्री गुप्ता की ओर से विधानसभा में पेश की गई CAG रिपोर्ट में अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कारण 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के भारी राजस्व घाटे को चिह्नित किया है। ऑडिट रिपोर्ट में AAP सरकार द्वारा शराब नीति के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण वित्तीय अनियमितताओं और खामियों को उजागर किया गया है। ऐसे में अब भाजपा सरकार इस रिपोर्ट के आधार पर पिछली AAP सरकार के खिलाफ जांच शुरू कर सकती है।

रिपोर्ट

दिल्ली के लिए क्यों महत्वपूर्ण है CAG रिपोर्ट?

CAG रिपोर्ट्स संवैधानिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। यह जनता के धन के उपयोग की पारदर्शिता सुनिश्चित करती हैं। चर्चा के लिए इन्हें विधानसभा में पेश करना अनिवार्य है। दिल्ली में इन रिपोर्ट्स के पेश होने से AAP पर दबाव बढ़ सकता है। खासकर शराब नीति और शीश महल जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा ने पहले से ही AAP पर दबाव बना रखा है। भाजपा नेताओं का दावा है कि ये रिपोर्ट्स AAP के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा खोलेंगी।