
बसपा ने लोकसभा सांसद दानिश अली को पार्टी से निकाला, बताई यह वजह
क्या है खबर?
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने लोकसभा सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
बसपा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अली को कई बार पार्टी की नीतियों, अनुशासन और विचारधारा के खिलाफ जाकर बयान और कृत्य न करने को कहा गया था, लेकिन वो नहीं माने।
पार्टी ने कहा कि अली अपने दिए आश्वासनों पर कायम नहीं रहे।
मामला
रमेश बिधुड़ी ने अली कहे थे अपशब्द
दानिश अली उस समय चर्चा में आए थे, जब लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन्हें अपशब्द कहे थे। बिधूड़ी ने न सिर्फ उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया बल्कि बाहर देख लेने की धमकी भी दी।
इसके बाद खूब विवाद हुआ और अली ने इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का अनुरोध किया।
महीनों बाद अब रमेश बिधूड़ी ने विशेषाधिकार समिति के सामने अपने बयान के लिए माफी मांगी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पार्टी का बयान
Bahujan Samaj Party (BSP) suspends its MP Danish Ali for indulging in anti-party activities: BSP pic.twitter.com/BKHHuVbStw
— ANI (@ANI) December 9, 2023