संसद में भाजपा सांसद की BSP सांसद को धमकी, कहा- उग्रवादी-आतंकवादी, बाहर देखूंगा इस मुल्ले को
क्या है खबर?
दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद की गरिमा को तार-तार कर दिया। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली को न केवल अपशब्द कहे, बल्कि धमकी भी दी।
बिधूड़ी ने कहा, "ओए भड़वे, ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी, बोलने नहीं दूंगा बता रहा हूं। ऐ उग्रवादी-कटवे, आतंकवादी है आतंकवादी। ये मुल्ला आतंकवादी है। इसकी बात नोट करते रहना, बाहर देखूंगा इस मुल्ले को।"
बिधूड़ी भाषण में चंद्रयान-3 की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री को दे रहे थे।
गरिमा
हंसते रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद, राजनाथ ने जताया खेद
जिस समय बिधूड़ी BSP सांसद को अपशब्द कह रहे थे, उस समय उनके पीछे बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद हंसते दिख रहे थे। इस दौरान लोकसभा में पीठासीन सभापति कोडिकुन्नील सुरेश थे।
इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में हंगामा देखते हुए बिधूड़ी के बयान पर खेद जताया और संसद के रिकॉर्ड से हटाने की मांग रखी।
पीठासीन सभापति ने कहा कि बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
“ओए भड़वे, ओए उग्रवादी, कटुवे, आतंकवादी, बाहर देखूँगा इन मुल्ले को”
— Akhilesh Tiwari (अखिलेश तिवारी) (@Akhilesh_tiwa) September 22, 2023
- BJP सांसद रमेश बिधूड़ी
pic.twitter.com/EpGOHIJInS