Page Loader
अतीक अहमद की पत्नी से पीछा छुड़ाएगी बसपा, प्रयागराज मेयर चुनाव के लिए आवेदन मंगाए
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से बसपा छुड़ाएगी पीछा

अतीक अहमद की पत्नी से पीछा छुड़ाएगी बसपा, प्रयागराज मेयर चुनाव के लिए आवेदन मंगाए

लेखन गजेंद्र
Apr 05, 2023
05:05 pm

क्या है खबर?

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उनसे हाथ छुड़ाने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने तैयारी कर ली है। बसपा प्रमुख मायावती ने प्रयागराज नगर निगम के मेयर पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। बसपा ने आवेदन करने वालों से कहा है कि मेयर चुनाव के लिए नाम देने वाले उम्मीदवारों की छवि साफ होनी चाहिए और उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस नहीं होना चाहिए।

फैसला

इस साल सपा से बसपा में शामिल हुई थीं शाइस्ता परवीन

पार्टी ने ब्राह्मण और मुस्लिम समेत अन्य जातियों से भी आवेदन मंगाए हैं। सभी उम्मीदवारों के आवेदन आने के बाद मायावती उनसे कॉल पर बात करेंगी। बता दें, शाइस्ता पिछले साल समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर बसपा में शामिल हुई थीं। उनको प्रयागराज मेयर पद के लिए संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था। उमेश पाल हत्याकांड में उनका नाम आने के बाद पार्टी में विरोध शुरू हो गया। मायावती ने शाइस्ता को लेकर फरवरी में एक ट्वीट भी किया था।

ट्विटर पोस्ट

शाइस्ता को लेकर फरवरी में किया था मायावती ने ट्वीट