LOADING...
EVM के खिलाफ सामने आईं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, बताया- कैसे आएंगे BSP के अच्छे दिन
मायावती ने EVM पर सवाल उठाए

EVM के खिलाफ सामने आईं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, बताया- कैसे आएंगे BSP के अच्छे दिन

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2025
02:55 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के खिलाफ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी खुलकर बोल रही हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने बयान में इसकी तीखी आलोचना की। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि EVM में धांधली करके BSP को जीतने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि BSP भी चाहती है कि देशहित में हर छोटे और बड़े चुनाव पहले की तरह बैलेट पेपर से होने चाहिए।

बयान

भाजपा के रहते बैलेट पेपर से चुनाव संभव नहीं- मायावती

मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार को भी निशाने पर लिया और अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "EVM धांधली को लेकर विपक्षी पार्टियां भी अब काफी कुछ बोल रही है, ऐसे में हमारी पार्टी भी चाहती है कि हर छोटे-बड़े चुनाव पूर्व की तरह बैलेट पेपर के जरिए हो, जो वर्तमान सरकार के रहते संभव नहीं हो सकता है। लेकिन उम्मीद है कि सत्ता परिवर्तन के बाद यह संभव हो जाए।"

नाराजी

बताया ऐसे आएंगे पार्टी के अच्छे दिन

मायावती ने कहा, "भविष्य में EVM हटने की संभावना है, ऐसे में कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि हर स्तर पर पार्टी को मजबूत करना चाहिए क्योंकि देश में वर्तमान में चल रहे राजनैतिक हालातों में EVM सिस्टम कभी भी बदल सकता है और फिर देश में हर चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। ऐसा होने पर BSP के अच्छे दिन एक बार फिर लौट आएंगे।" मायावती ने दलितों को बरगलाने वाले नेताओं से भी सावधान रहने की सलाह दी।

ट्विटर पोस्ट

मायावती का लोगों के लिए पत्र