महिला आरक्षण विधेयक: मायावती बोलीं- आंखों में धूल झोंकी गई, 15-16 साल तक नहीं होगा लागू
महिला आरक्षण विधेयक को लेकर केंद्र सरकार के कदम का स्वागत कर चुकीं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती अब इसके विरोध में दिख रही हैं। बुधवार को उन्होंने कहा, "यह विधेयक महिलाओं को आरक्षण देने के इरादे से नहीं, बल्कि आगामी चुनाव से पहले महिलाओं को प्रलोभन देकर उनकी आंखों में धूल झोंकने के लिए लाया गया है।" उन्होंने कहा कि विधेयक से 15-16 साल में महिलाओं को आरक्षण नहीं मिल पाएगा।
आगे क्या बोलीं मायावती?
मायावती ने कहा, "इस विधेयक के तहत अगले 15-16 सालों तक देश में महिलाओं को आरक्षण नहीं मिल पाएगा। विधेयक के पारित होने के बाद इसे तुरंत लागू नहीं किया जा सकेगा। सबसे पहले देश में जनगणना कराई जाएगी और इसके बाद सीटों का परिसीमन किया जाएगा। जनगणना में काफी समय लगता है। इसके बाद ही यह विधेयक लागू होगा।" बता दें कि इससे पहले मायावती ने विधेयक का स्वागत करते हुए महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण मांगा था।