बृजभूषण सिंह ने पप्पू यादव पर कसा तंज, बोले- 3-4 क्विंटल वजन और सुरक्षा मांग रहे
महिला पहलवानों के उत्पीड़न और यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव पर तंज कसा है। उन्होंने पप्पू यादव का नाम लिए बगैर कहा, "बिहार के अंदर एक बाहुबली हैं, जो हर विषय पर बोलते हैं। अब बोलने के बाद सुरक्षा मांग रहे हैं।" उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने वाला बयान देने वाले किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए।
3 से 4 क्विंटल वजन है- बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "मेरा सरकार से आग्रह है कि जिसके बयान से समाज में विग्रह पैदा हो, वैसे किसी नेता, धर्म गुरु, जाति के नेता को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए। यह एक फैशन हो गया है कि किसी बड़े आदमी, किसी अंतरराष्ट्रीय अपराधी, मजहब, जाति को गाली देकर सुरक्षा ले लो। ये एक कानून होना चाहिए। जो 3 से 4 क्विंटल वाले बाहुबली हैं, वह अब सुरक्षा मांग रहे। आपका बिना बयान दिए काम नहीं चलता?"
सुनिए, क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह
पप्पू यादव ने क्या दिया था बयान?
पप्पू यादव ने 12 अक्टूबर को मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 13 अक्टूबर को एक्स पर लिखा, 'यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया। अब उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।'
बयान के बाद मांगी थी सुरक्षा
पप्पू यादव का यह बयान सामने आने के बाद उनको लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आया था। इसके बाद उन्होंने बिहार के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी थी। उन्होंने लिखा था कि अगर उनको सुरक्षा नहीं मिली और उनकी हत्या हो जाती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बिहार सरकार और केंद्र सरकार होगी। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी।