मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बॉल को लगाया शॉट, सिर पर लगने से कार्यकर्ता घायल
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के इटौरा में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के दौरान एक मैत्रीपूर्ण मैच में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बॉल को ऐसा शॉट लगाया कि एक भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गया।
सिंधिया के शॉट को विकास मिश्रा ने लपकने की कोशिश की, लेकिन वो चूक गए और गेंद उनके माथे पर लग गई। इससे वो घायल हो गए और उनको टांके लगाए गए। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
घटना
अस्पताल में मिलने पहुंचे सिंधिया और अन्य नेता
भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी धीरज द्विवेदी ने बताया कि विकास को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनसे मिलने सिंधिया के साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला और रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा पहुंचे थे।
बता दें कि इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक हवाई अड्डे की आधारशिला रखी, जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। हवाई अड्डे पर लगभग 240 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
ट्विटर पोस्ट
मैदान में शॉट लगाते सिंधिया
Local BJP worker Vikas Mishra hurt on forehead while trying to catch the ball hit by union minister Jyotiraditya Scindia in Rewa district of MP. After inaugurating cricket stadium in Itaura (Rewa) showcased his batting skills. @NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 pic.twitter.com/S2VJQd4yKJ
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) February 15, 2023