Page Loader
नितिन गडकरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 20 सांसदों को नोटिस भेजेगी भाजपा, क्या है कारण?
भाजपा नितिन गडकरी समेत 20 सांसदों को नोटिस भेजेगी

नितिन गडकरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 20 सांसदों को नोटिस भेजेगी भाजपा, क्या है कारण?

लेखन गजेंद्र
Dec 18, 2024
03:11 pm

क्या है खबर?

'एक देश एक चुनाव' को लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किए जाते समय भाजपा के 20 सांसद सदन से नदारद थे। इससे नाराज पार्टी अब उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। भाजपा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गिरिराज सिंह समेत 20 सांसदों को नोटिस भेजकर सदन न आने का कारण पूछेगी। ये सांसद पार्टी द्वारा 3 लाइन का व्हीप जारी करने के बाद भी सदन से अनुपस्थित थे।

नोटिस

कौन-कौन सांसद था गैरहाजिर?

लोकसभा में मंगलवार को 3 केंद्रीय मंत्री समेत सीआर पाटिल, शांतनु ठाकुर, जगदंबिका पाल, बीवाई राघवेंद्र, विजय बघेल, उदयराजे भोंसले, जगन्नाथ सरकारन, जयंत कुमार रॉय, वी सोमन्ना, चिंतामणि महाराज, भगीरथ चौधरी और अन्य सांसद नहीं आए थे। इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि सांसदों ने पार्टी को अनुपस्थित रहने के लिए पहले से सूचित किया था या नहीं। बता दें कि किसी भी पार्टी द्वारा व्हीप जारी होने के बाद सदस्यों को उसका पालन करना अनिवार्य होता है।

नुकसान

भाजपा को उठाना पड़ा नुकसान

एक देश एक चुनाव विधेयक को मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया था। इस पर चर्चा के लिए सभी सदस्यों से राय मांगी गई थी और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग हुई थी। इसमें भाजपा को काफी नुकसान हुआ। सदन में मौजूद 367 सांसदों में से 269 सांसदों ने पक्ष में और 198 ने विपक्ष में मतदान किया था। पक्ष में पड़े वोट बहुमत से काफी कम हैं। इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा गया है।