जम्मू-कश्मीर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- बिना गठबंधन के लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही राज्य में चुनावी सरगर्मी भी शुरू हो गई है। इस बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंदर रैना ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले ही चुनाव लड़ेगी। हालांकि, उन्होंने कश्मीर घाटी में 8-10 निर्दलीय उम्मीदवारों को साथ रखने की भी बता कही है।
प्रदेशाध्यक्ष ने क्या दिया बयान?
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रैना ने कहा, "भाजपा जम्मू-कश्मीर में किसी भी राजनीतिक दल के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी। हम कश्मीर घाटी में 8 से 10 स्वतंत्र उम्मीदवारों के साथ बातचीत कर रहे हैं। अगर ये चर्चा सफल होती है, तो हम संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने की रणनीति बनाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "हम जम्मू-कश्मीर में अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा को जम्मू-कश्मीर में बड़ी जीत मिलेगी और वह केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाएगी।"
उमर अब्दुल्ला के बयान पर रैना ने क्या दी प्रतिक्रिया?
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद विधानसभा में अनुच्छेद 370 के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के बयान पर रैना ने कहा कि अब्दुल्ला की पार्टी जम्मू-कश्मीर में जमीन खो रही है और यही वजह है कि वह ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं। इसी तरह रैना ने पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि वह राजौरी-पुंछ क्षेत्र में मजबूत नेता हैं। उनके शामिल होने से भाजपा को बढ़ावा मिलेगा।
जम्मू-कश्मीर में 3 चरण में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में क्रमश: 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को और हरियाणा में एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान कराने का घोषणा की है। दोनों राज्यों के चुनावों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।