Page Loader
भाजपा सांसद ने अपनी ही पार्टी के विधायक को जूते से पीटा, घटना का वीडियो वायरल

भाजपा सांसद ने अपनी ही पार्टी के विधायक को जूते से पीटा, घटना का वीडियो वायरल

Mar 06, 2019
06:51 pm

क्या है खबर?

देश की राजनीति कहां जा रही है, इसकी एक बानगी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक में देखी गई। संत कबीर नगर में जिला कार्ययोजना समिति की बैठक में भाजपा के एक सांसद और विधायक आपस में ही भिड़ गए और जमकर जूते चले। दोनों के बीच एक निर्माण कार्य के शिलापट पर नाम को लेकर बहस हुई और उसके बाद झगड़ा बढ़ गया। दोनों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला

शिलापट पर नाम को लेकर हुई थी बहस

मामला उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में भाजपा की जिला कार्ययोजना का है। क्षेत्र से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी का एक कार्ययोजना के शिलापट पर नाम नहीं लिखा गया था। इसे लेकर वह नाराज थे और बैठक के दौरान भड़क उठे। मुद्दे को लेकर उनकी मेंहदावल से भाजपा विधायक राकेश सिंह से बहस हो गई। बहस के दौरान सांसद इतने गुस्स में आए कि उन्होंने अपना जूता उतारा और उससे विधायक को पीटना शुरु कर दिया।

विधायक

विधायक ने भी बरसाए थप्पड़

सांसद शरद त्रिपाठी की इस चौंकाने वाले हमले के बाद विधायक राकेश सिंह ने भी अपना बचाव करते हुए सांसद पर थप्पड़ बरसा दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान 15-20 बार जूता चला। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों को अलग करते बीच-बचाव कराया और मामला शांत किया। लेकिन इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो हुआ वायरल