
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी विपक्षी सांसद से बोलीं- तुम्हारे घर ED न आ जाए; हंगामा
क्या है खबर?
केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी के संसद में दिए गए एक बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है। उन्होंने एक विपक्षी सांसद को डराते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) का जिक्र किया।
दरअसल, दिल्ली विधेयक पर चर्चा के दौरान जब मीनाक्षी बिल के पक्ष में बोल रही थीं तो विपक्षी पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
इस पर एक सांसद को चुप कराते हुए लेखी ने कहा, "एक मिनट, शांत रहो। तुम्हारे घर न ED आ जाए।"
बयान
विपक्ष ने बयान को बताया धमकी
लेखी के बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि लेखी की टिप्पणी ने साबित कर दिया कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता साकेत गोखले ने ट्वीट कर लेखी के बयान को चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि अब मंत्री विपक्ष के नेताओं को खुलेआम ED की धमकी दे रही हैं।
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने भी ट्वीट करके कहा, 'यह धमकी है या चेतावनी।'
ट्विटर पोस्ट
मीनाक्षी लेखी के बयान पर हंगामा
"तुम्हारे घर ED ना आ जाए"
— Ritu Choudhary (@RituChoudhryINC) August 3, 2023
कांग्रेस सांसद को धमकी देती हुई भाजपा की मंत्री मीनाक्षी लेखी। pic.twitter.com/xV5Y86XbAV