कर्नाटक: भाजपा विधायक ईश्वरप्पा को मिली धमकी, कहा- टीपू सुल्तान को फिर 'मुस्लिम गुंडा' कहा तो...
क्या है खबर?
कर्नाटक में टीपू सुल्तान को लेकर उठे विवाद के बीच शिवमोगा के भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा को धमकी मिली है।
विधायक ने बताया कि उनको एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में लिखा है कि अगर उन्होंने दोबारा टीपू सुल्तान को मुस्लिम गुंडा कहा तो उनकी जीभ काट दी जाएगी।
यह धमकी भरा पत्र विधायक के आवास पर भेजा गया था। इसको लेकर ईश्वरप्पा ने पुलिस में शिकायत की है।
आइए जानते हैं पूरा मामला।
बयान
ईश्वरप्पा के बयान पर क्यों है विवाद?
भाजपा विधायक ईश्वरप्पा हाल ही में टीपू सुल्तान और मुस्लिमों को कई विवादित बयान दे चुके हैं और अपने बयान के दौरान वह अक्सर 'मुस्लिम गुंडा' शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा था कि मुस्लिम नेता अपने युवाओं को काबू में रखें और अगर पूरा हिंदू समाज एक साथ खड़ा हो गया तो वे जीवित नहीं रह पाएंगे।
उनके इन्हीं बयानों के संदर्भ में उन्हें ये धमकी भरा पत्र मिला है।
पत्र
विधायक ने धमकी वाले पत्र के जवाब में क्या कहा?
ईश्वरप्पा को मिले पत्र में धमकी देते हुए लिखा गया है, "एक बार फिर टीपू सु्ल्तान को मुस्लिम गुंडा कहा तो तुम्हारी जीभ काट दी जाएगी।"
इसके जवाब में ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने कभी भी सभी मुसलमानों को गुंडा नहीं कहा और वह इस तरह की धमकियों से डरते नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि वे केवल उन मुस्लिमों को गुंडा कहते हैं जो गुंडागर्दी और अन्य अपराधों में लिप्त हैं।
कारण
15 अगस्त से हो रहा है टीपू सुल्तान और सावरकर को लेकर विवाद
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीर सावरकर और टीपू सुल्तान की होर्डिंग लगाने को लेकर शिवमोगा में दो गुटों में विवाद हुआ था। इसके बाद यहां एक हिंदू युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया था जिसके बाद तनाव और बढ़ गया। मामला अमीर अहमद सर्कल का था।
इस सब के बीच भाजपा विधायक ने कई बार विवादित बयान दिए जिसमें उन्होंने 'मुस्लिम गुंडे' शब्दों का इस्तेमाल किया था।
विवाद
सावरकर की पेंटिंग लगाने पर बेंगलुरू मेट्रो भी विवाद में आया
16 अगस्त को बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) भी मैजेस्टिक के केम्पेगौड़ा मेट्रो स्टेशन पर सावरकर की एक पेंटिंग प्रदर्शित करके विवाद का हिस्सा बन गया।
स्टेशन के पश्चिमी प्रवेश गेट की सीढ़ियों के बगल में टंगी पेंटिंग में चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह आगे की तरफ हैं और ऊपर बाएं कोने में सावरकर हैं।
इन पोस्टर्स को लेकर हुए विवाद के बाद शिवमोगा जिले के कुछ हिस्सों में धारा 144 लगा दी गई थी।
टीपू सुल्तान
न्यूजबाइट्स प्लस
टीपू सुल्तान का जन्म 20 नवंबर, 1750 को कर्नाटक के देवनाहल्ली में हुआ था। उनके पिता हैदर अली मैसूर साम्राज्य के सामान्य सैनिक थे जो बाद में शासक बने।
टीपू सुल्तान को दुनिया का पहला मिसाइल मैन माना जाता है। लंदन के साइंस म्यूजियम में उनके रॉकेट रखे हुए हैं।
वो केवल योग्य शासक और योद्धा नहीं बल्कि विद्वान भी थे।
अंग्रेजों का मुकाबला करते हुए 4 मई, 1799 को उनकी मौत हो गई।